आए दिन भर्ती घोटाला, भाजपा बनी भर्ती जालसाजी पार्टी : सुरजेवाला

लक्षित सैनी राज की नीति न्यूज, हिसार :  असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती को लेकर राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (एचपीएससी) और नायब सैनी सरकार पर हमला बोलते हुए पूरी भर्ती प्रणाली को सवालों के कटघरे में खड़ा किया है। सुरजेवाला ने हिसार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि

best news portal development company in india

सरस्वती नदी पर झांसा रोड से पिपली तक करीब छह किलोमीटर में 30 करोड़ रुपये से होगा दीवार का निर्माण : धुम्मन सिंह किरमच

राज की नीति न्यूज, कुरुक्षेत्र : सरस्वती हेरिटेज विकास बोर्ड उपाध्याक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि सरस्वती नदी पर झांसा रोड से पिपली तक करीब छह किलोमीटर में 30 करोड़ रुपये से दीवार का निर्माण किया जाएगा। मौजूदा समय में इस नदी की क्षमता 200 क्यूसिक है, जो दीवार के बनने के बाद 500 क्यूसिक तक पहुंच जाएगी। उन्होंने सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी, जिला अध्यक्ष तेजिंद्र गोल्डी, मां भद्रकाली शक्तिपीठ के मुख्य पुजारी सतपाल के साथ सरस्वती नदी के जीर्णोद्धार का शुभारंभ किया। सरस्वती हेरिटेज विकास बोर्ड उपाध्याक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि सरस्वती हमारे शहर कुरुक्षेत्र की जीवन धारा है। इस नदी की एक साइड पक्की बनी हुई है, जबकि दूसरी साइड कच्ची रहती थी। जो कई प्रकार की समस्याओं का कारण बने हुए थी। उन्होंने बताया कि कच्ची वॉल वाली

[ays_poll id=1]