– जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार बोले – प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन की दिनचर्या में शामिल करनी होगी साइक्लिंग
लक्षित सैनी
राज की नीति न्यूज, कुरुक्षेत्र :
जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को साइक्लिंग को अपने जीवन की दिनचर्या में शामिल करना होगा। जो व्यक्ति रोजाना साइक्लिंग करेगा, वह हमेशा स्वस्थ रहेगा, क्योंकि देश की तरक्की के लिए हर व्यक्ति का स्वस्थ होना जरूरी है। जिला खेल अधिकारी रविवार को लोट्स ग्रीन सिटी में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत निकाली गई साइकिल रैली के प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले जिला खेल अधिकारी ने साइकिल रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। यह साइकिल रैली लोट्स ग्रीन सिटी से, द्रोणाचार्य चौक, शहीद उधम सिंह, सर्किट हाउस से जिंदल चौक होती हुई साई सेंटर पर पहुंची।

खेल अधिकारी ने कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक अपने स्वास्थ्य की चिंता करते हुए साइक्लिंग या अन्य खेलों की तरफ आगे बढ़ेगा तो निश्चित देश के नागरिक स्वस्थ होंगे और स्वस्थ होकर देश की तरक्की में अपना योगदान दे सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रयासों से युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुराइयों से दूर ले जाने के लिए खेलों की तरफ आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस साइकिल रैली को लेकर युवाओं के उत्साह देखा जा रहा है। साई की तरफ से इस प्रकार के कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन किया जाएगा। सेवानिवृत्त हॉकी कोच गुरविंदर सिंह ने कहा कि साई की तरफ से समय- समय पर आयोजित कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी को एक नया मंच मिल रहा है। साई के सीनियर कोच कुलदीप सिंह वडैच ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह, सेवानिवृत्त चीफ हाकी कोच गुरविंद्र सिंह, सेवानिवृत्त डीएसओ यशवीर सिंह, समाजसेवी बलराज सिंह ग्रेवाल, समाजसेवी नरेश सैनी, समाजसेवी वीरभान, प्रशिक्षक चांद राम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।