सुनहेड़ी खालसा गांव में प्रशासन के रात्रि ठहराव कार्यक्रम में उपायुक्त दिखाई दीं सख्त लहजे में
लक्षित सैनी
राज की नीति न्यूज, कुरुक्षेत्र :
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि सुनहेड़ी खालसा गांव की पंचायती जमीन पर जो भी नाजायज कब्जा है, उसे हटवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए सुनहेड़ी खालसा सरपंच, ग्राम सचिव, पटवारी मिलकर पहले कब्जाधारी को नोटिस दें। यदि इसके बाद भी वो स्वयं कब्जा न छोड़े तो पंचायत कब्जे हटवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो रात्रि ठहराव में आने वाली सभी शिकायतों पर एक सप्ताह में एक्शन टेकन रिपोर्ट भेजें ताकि शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया शुरू की जा सके। उपायुक्त नेहा सिंह सोमवार देर रात गांव सुनहेड़ी खासला में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुन रही थीं।
रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीण रामपाल ने पंचायती जमीन पर कब्जे हटवाने की शिकायत दी। इस मामले में उपायुक्त ने सख्ती दिखाते हुए पंचायत को पंचायती जमीन पर हुए सभी प्रकार के कब्जों को हटवाने की हिदायतें दीं। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि गांव में साफ-सफाई की हर तीसरा ग्रामीण शिकायत कर रहा है। सफाई को लेकर पंचायत, ग्राम सचिव, बीडीपीओ तक की जिम्मेदारी बनती है, लेकिन कोई भी इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। एक सप्ताह के अंदर पूरे गांव की सफाई करवानी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि गांव में सफाई न होने से मलेरिया, डेंगू, बुखार जैसी बीमारियों के फैलने की संभावना बढ़ेगी। इससे ग्रामीणों का नुकसान होगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, सरपंच सोनिया देवी, एसडीएम अमन कुमार, नगराधीश डा. रमन गुप्ता, जिला परिषद सीईओ शंभू राठी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक, रोडवेज महाप्रबंधक शेर सिंह सहित अन्य अधिकारीगण व ग्रामीण मौजूद रहे।
पीने के पानी की शिकायत
उपायुक्त नेहा सिंह ने सिंचाई विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में कोई भी परिवार पीने के पानी से वंचित नहीं रहना चाहिए। उपायुक्त को ग्रामीण अशोक कुमार, पाला राम ने पीने का पानी न मिलने की शिकायत दी थी। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने सतपाल की शिकायत पर चोरी के मामले में स्पेशल जांच करवाने का आश्वासन दिया। ग्रामीण सतपाल ने शिकायत में कहा कि उसके घर में फरवरी 2024 में चोरी हुई थी, जिसका आज तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है।
ग्रामीणों की मांग- बुजुर्गों को गांव में मिले बुढ़ापा पेंशन
ग्रामीण प्रदीप ने प्रशासन से गुहार लगाई कि गांव के बुजुर्गों को गांव में ही बुढ़ापा पेंशन मिलनी चाहिए। उन्हें पेंशन निकलवाने के लिए गांव से बाहर दूसरी जगह जाना पड़ता है। इसके लिए उन्हें आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। गांव से शहर जाने वाले सड़क दोनों तरफ से खराब है। गांव के जोहड़ का सौंदर्यीकरण किया जाए। साथ ही गांव की बिजली सप्लाई को किरमच फीडर की बजाय दूसरे फीडर से जोड़ा जाए। गांव में बने पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सक की नियुक्त की जाए।
सड़क पर पानी खड़ा मिलने पर संबंधित विभाग होंगे जिम्मेदार
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि किसी भी सड़क पर पानी खड़ा मिलता है तो उसे सहन नहीं किया जाएगा। जिस भी विभाग का रास्ता होगा, संबंधित विभाग के अधिकारी उसके लिए जिम्मेदार होंगे। ग्रामीणों ने गांव से जोड़ने वाले हर रास्ते पर होने वाली समस्याओं को उपायुक्त के सामने रखा। उपायुक्त ने ग्रामीण रामपाल की खाल गलत बनाने की शिकायत पर सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि खेत में बने खाल का निरीक्षण करके रिपोर्ट एक सप्ताह में भेजनी सुनिश्चित की जाए। ग्रामीणों के डा. बीआर अंबेडकर भवन में बिजली के काम को अधूरा छोड़ने के आरोप पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में बचे काम को शुरू करने के निर्देश दिए।
सुनहेड़ी खालसा में सोमवार से चलेगी रोडवेज की बस
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि युवाओं को पढ़ाई करके आगे बढ़ने में यातायात सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। विद्यार्थियों को सुबह शिक्षण संस्थान में जाने और शाम को वापस गांव में आने के लिए रोडवेज बस सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। साथ ही गांव में ही नौकरियों की तैयारियों के लिए ई-लाइब्रेरी खोली जाएगी। उपायुक्त नेहा सिंह ने आईटीआई की छात्राओं की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सुनहेड़ी खालसा से बस का संचालन करने के निर्देश दिए। रोडवेज महाप्रबंधक शेर सिंह ने सोमवार से गांव में बस का सुबह व दोपहर को एक-एक चक्कर लगाने का आश्वासन दिया। उपायुक्त नेहा सिंह ने सुजाता की शिकायत पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वो स्कूल में 600 वर्ग मीटर जगह ई-लाइब्रेरी के लिए उपलब्ध करवाएं।
ओवरफ्लो पानी को किया जाए यूटिलाइज
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि सुनहेड़ी खालसा गांव में ओवरफ्लो पानी की निकासी को लेकर पंचायत विभाग और सिंचाई विभाग पानी को यूटिलाइज करने की अपनी योजना तैयार करे। इसके लिए बीडीपीओ एक सप्ताह के अंदर सिंचाई विभाग के साथ मिलकर योजना तैयार करे ताकि गांव से गंदे पानी की निकासी का समाधान हो, ओवरफ्लो को दूर किया जा सके और उस पानी का सदुपयोग किया जा सके।
डीडीए किसानों से मिलकर करेगा सूखे का मुआवजा न मिलने की जांच
उपायुक्त नेहा सिंह ने किसानों की शिकायत पर कृषि उप-निदेशक को फसल की सूखे का मुआवजा न मिलने की जांच करने के निर्देश दिए। जांच के दौरान किसानों को भी साथ में मिलाया जाए। जिले सिंह सहित अन्य किसानों ने उपायुक्त को शिकायत देते हुए कहा कि सरकार ने किसानों को सूखा के प्रभाव की क्षतिपूर्ति के लिए दो हजार रुपये दिए हैं। बहुत अधिक किसानों के पैसे उनके खातों में आ चुके हैं, जबकि उनको अभी तक मुआवजा नहीं मिला है।

ट्रांसफार्मर पर लोड ज्यादा होने से चली जाती है बिजली सप्लाई
उपायुक्त नेहा सिंह को ग्रामीण पवन कुमार ने कहा कि उनके ट्रांसफार्मर पर लोड ज्यादा है। अधिकतर समय में ट्रिप होने से बिजली सप्लाई चली जाती है। बिजली विभाग को कई बार इस बारे में अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन अभी तक समस्या ज्यों की त्यों चल रही है। वहीं कालोनी वासी पालाराम, सोनू, सुलतान सिंह ने बताया कि उनकी कालोनी में बिजली, पानी, रास्ते सहित कई प्रकार की समस्याएं बनी हुई हैं। उन्होंने गुहार लगाते हुए कहा कि कालोनी के लोगों को कुछ सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारी को निरीक्षण कर समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।
सर्वे में भेदभाव मिला तो पूरी टीम पर होगी कार्रवाई
दरबार में ग्रामीण नसीब सिंह ने कहा कि उसके कुनबे के 150 लोगों ने कई बार आवास के लिए आवेदन किया है, लेकिन गांव की राजनीति के चलते अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मिलकर उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि आवास प्लस योजना के तहत हुए सर्वे में किसी भी प्रकार का भेदभाव हुआ तो सर्वे करने वाले पूरी टीम पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गांव के 67 परिवार आवास प्लस योजना के लिए हुए सर्वे में पात्र मिले हैं। इस सूची को केन्द्रीय मंत्रालय के पास भेजा जाएगा, जहां से स्वीकृति मिलने के बाद पात्रों को आवास तैयार करने की नियमानुसार राशि जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 की आवास योजना के तहत सुनहेड़ी खालसा के 5 परिवारों को योग्य पाए जाने पर लाभ दिया गया है। शिकायतकर्ता रीना देवी, कस्तूरी देवी, कमलेश रानी, अंजली देवी, केला देवी, संतोष देवी, जसमेर ने भी आवास योजना का लाभ दिए जाने के लिए शिकायत दी। उपायुक्त ने सुनीता देवी की शिकायत पर ग्राम सचिव को निर्देश दिए कि वो तीन दिन में लोकेशन पर जाकर निर्माण की जियो टेगिंग करके सबमिट करें ताकि आवेदक को आवास योजना की तीसरी किस्त जारी की जा सके।
सुरक्षा व निगरानी के लिए सरपंच ने सुनहेड़ी खालसा में लगवाए सीसीटीवी कैमरे
सरपंच सोनिया देवी ने कहा कि ग्राम पंचायत ने अपने कार्यकाल में अभी तक करीब 1.75 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाएं हैं। गांव की सुरक्षा व निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। भूजल स्तर बढ़ाने के लिए गांव में रिचार्ज बोर लगाए गए। स्कूल, चौपालें, सामुदायिक केंद्र, गली नालियों सहित स्वागत द्वार तैयार किया गया। गांवों में पंचायत ने कई प्रकार के विकास कार्यों को किया और आगे भी गांव के विकास कार्यों को गति से साथ करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर भवन के अधूरे कार्य को पूरा करवाया गया और मिट्टी डालकर लेवल किया गया। कश्यप चौपाल, वाल्मीकि चौपाल, अनुसूचित जाति चौपाल का निर्माण कार्य और मिट्टी का भरत करवाया करवाया गया। सामुदायिक केंद्र पर पेंट करवाकर सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र में फर्श डलवाया गया। राजकीय स्कूल के कमरों में खिड़कियां लगवाई और टाइलें लगवाई गई। उन्होंने कहा कि गांव में चार गलियों का निर्माण, तीन नाले व नालियों का निर्माण करवाया गया। कॉलोनी की गलियों व अन्य कामों को पूरा करवाया गया। साथ ही कच्चे रास्ते को पक्का करवाया गया है।
