कुरुक्षेत्र पुलिस परिवार के 5 पुलिस कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 30 जून 25 को जिला पुलिस के निरीक्षक मदन लाल, सुभाष चन्द, उप निरीक्षक रामपाल, देवेन्द्र कुमार व मुख्य सिपाही राम मेहर सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत हुए पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए उप पुलिस अधीक्षक शहर ओम प्रकाश ने कहा कि पुलिस विभाग आप द्वारा दी गई सेवाओं को हमेशा याद रखेगा ।
उप पुलिस अधीक्षक ने विदाई समारोह में सेवानिवृत कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने अपने जीवन का करीब आधा भाग पुलिस विभाग को दिया है। विभाग में आपका अनुभव काफी लम्बा रहा है इसलिए आप अपने पुलिस कर्मचारियों का मार्ग-दर्शन करें। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में रहते हुए आपको बहुत सी नई चीजें भी सीखने को मिलीं होंगी। पुलिस विभाग में नौकरी मिलना व स्वस्थ रहते हुए सेवानिवृत्त होना बड़े सौभाग्य की बात है। पुलिसकर्मियों का अच्छे स्वास्थ्य के साथ सेवानिवृत्त होना किसी बड़े अवार्ड से कम नहीं है ।
उप पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आपको पुलिस विभाग से सेवानिवृत होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आज से आप एक आम नागरिक बन कर समाज में प्रवेश करेंगे। आप अपने परिवार में एक पारिवारिक सदस्य बनकर अपने परिवार को समय दें। खाली समय में देश व समाज के हित के कार्य करें, हमेशा सकारात्मक गतिविधियों में शामिल रहें। पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर विदा किया। इस मौका पर काफी संख्या में पुलिस कर्मचारी तथा सेवानिवृत अधिकारियों और कर्मचारियों के परिजन मौजूद रहे। मंच का संचालन प्रवक्ता नरेश कुमार ने किया।
