जिला पुलिस की सीआईए-2 टीम ने केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान वेदपाठियों पर गोली चलाने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान देवेंद्र वासी हुमायुपुर जिला रोहतक के रूप में हुई है। सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर मोहन लाल ने बताया कि दिनांक 22 मार्च को पुलिस को दी अपनी शिकायत में आशीष वासी लखनऊ यूपी ने बताया कि वह आश्रम में रहकर पढ़ाई करता है। वह अपने मित्र आकाश व शोरण के साथ कुरुक्षेत्र में स्वामी हरिओम महाराज के 1008 कुंडीय जनकल्याण यज्ञ में आया था। 18 से 27 मार्च तक थीम पार्क में चलने वाले यज्ञ की व्यवस्था स्वामी हरिओम महाराज द्वारा की जा रही है। 22 मार्च को वह अपने पंडित साथियों के साथ सुबह 4 से 8 बजे तक यज्ञ करने के बाद सैनी धर्मशाला में नाश्ता करने गया था। नाश्ते की शिकायत को लेकर जब वे सभी स्वामी हरिओम के पास गए और नाश्ते की शिकायत करने लगे तो वहां मौजूद स्वामी के सुरक्षा कर्मियों ने जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर गोली चला दी। एक गोली उसकी जांघ में लगी, उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में जान से मारने की नीयत से गोली चलाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच सीआईए-2 को सौंपी गई थी।
सीआईए-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग निर्देशन में उप निरीक्षक जयपाल, सहायक उप निरीक्षक गुरबख्श, कर्मबीर सिंह, हवलदार कुलदीप, प्रवीन व सिपाही अमित कुमार की टीम ने गोली चलाने के आरोपी देवेंद्र वासी हुमायुपुर जिला रोहतक को गिरफ्तार कर लिया।