खरीद एजेंसियों ने खरीदा 5 लाख 55 हजार 837 एमटी गेहूं : नेहा सिंह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राज की नीति, कुरुक्षेत्र : उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र के विभिन्न खरीद केंद्रों और मंडियों में 2 मई तक विभिन्न एजेंसियों द्वारा 5 लाख 55 हजार 837 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। इन खरीद केंद्रों से 92 प्रतिशत लिफ्टिंग का कार्य भी पूरा किया गया है।
उपायुक्त नेहा सिंह ने बातचीत करते हुए कहा कि गेहूं के सीजन में खाद्य आपूर्ति एजेंसी द्वारा 3 लाख 23 हजार 735 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा है। इसके अलावा हैफेड ने 201107 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयर कारपोरेशन द्वारा 8 हजार 987 एमटी, प्राइवेट एजेंसियों द्वारा 22008 एमटी गेहूं खरीदा है। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति द्वारा 89 प्रतिशत, हैफेड द्वारा 96 प्रतिशत, हरियाणा वेयर कारपोरेशन द्वारा 100 प्रतिशत और निजी एजेंसियों द्वारा 98 प्रतिशत लिफ्टिंग का कार्य पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि इस जिले में अब तक 5 लाख 55 हजार 837 एमटी गेहूं खरीदा है। इसमें से 18 हजार 570 एमटी एफसीआई को डिलीवर किया गया है, जबकि 5 लाख 12 हजार 786 एमटी गेहूं की लिफ्टिंग की गई है। अभी भी मंडियों में 43051 एमटी गेहूं रखा हुआ है। उन्होंने एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गेहूं की लिफ्टिंग का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें