सेवा, सुरक्षा और सहयोग के स्लोगन को चरितार्थ करना हम सबकी जिम्मेदारी: नीतीश अग्रवाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस लाईन में परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मचारियों को किया प्रेरित।

सोमवार को पुलिस लाईन में जिला पुलिस द्वारा परेड का आयोजन किया गया जिसमे पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मचारियों को अच्छी ड्यूटी करने तथा सेवा, सुरक्षा और सहयोग के स्लोगन को चरितार्थ करने के लिए प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस जवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस बल हमेशा आमजन की सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए तत्पर रहता है और यही पुलिस बल का उदेश्य है। इस उदेश्य पर खरा उतरने के लिए पुलिस कर्मचारियों का स्वस्थ और अपडेट रहना अति आवश्यक है क्योंकि समाज में हर रोज नई चुनौतियों का सामना करना पडता है।

पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने परेड के दौरान चीता राइडर्स व डायल-112 पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी से सम्बंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने राइडर्स वा ईआरवी डायल-112 पर तैनात कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ित को पुलिस की तत्काल मदद दिलवाने हेतु ईआरवी डायल-112 हरियाणा पुलिस का ड्रीम प्रोजेक्ट व पायलट योजना है इस योजना को लगातार कामयाब रखना है। उन्होंने निर्देश दिए कि अपने इलाकों में ज्यादा से ज्यादा गश्त व पेट्रोलिंग करें, ताकि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके जिससे समाज के लिए भयमुक्त माहौल पैदा हो। पुलिस अधीक्षक ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने-अपने एरिया में पडने वाले एटीएम, बैंक, स्कूल, कॉलेज तथा सरकारी बिल्डिंग के बारे में जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने आदेश दिए कि उनके एरिया में जितने बैंक, एटीएम के आसपास लगातार गश्त करेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल व कॉलेज में छुट्टी के समय जाम की स्थिति न पैदा होने दें तथा स्कूल व कॉलेज में छुट्टी के समय शरारती तत्वों पर नजर रखें। अगर कोई समस्या आती हो तो अपने उच्च अधिकारियों को इस बारे में बताएं। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि सभी डायल-112 टीमें व राइडर्स आपस में तालमेल बनाकर रखें ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। परेड में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतीक गहलोत, डीएसपी, थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

पुलिस लाइन में परेड के बाद पुलिस कर्मचारियों को अच्छी ड्यूटी करने तथा सेवा, सुरक्षा और सहयोग के स्लोगन को चरितार्थ करने के लिए प्रेरित करते पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें