जिला नगर योजनाकार विक्रम कुमार ने कहा कि थानेसर और पिहोवा में अवैध कालोनियों में निर्माण कार्य गिरवाने का शेडयूल तैयार कर लिया गया है। इस शेडयूल के अनुसार थानेसर और पिहोवा में अवैध रूप से कट रही कालोनियों में निर्माण कार्य को रोका जाएगा। डीटीपी विक्रम कुमार ने कहा कि थानेसर और पिहोवा में कंट्रोल ऐरिया, अर्बन एरिया (राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग का ऐरिया भी शामिल है) से अवैध कॉलोनियों व अवैध निर्माण कार्य को गिरवाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन की तरफ से ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे और पुलिस प्रशासन की तरफ से पुलिस फोर्स नियुक्त की जाएगी। इस टीम के नेतृत्व में सभी अवैध निर्माण गिरवाए जाएंगे।