जिला परिषद के 124वीं बैठक 25 मार्च को प्रात: 10:30 बजे पंचायत भवन के सभागार में होगी। इस बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद की चेयरमैन कंवलजीत कौर करेंगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विरेंद्र चौधरी ने कहा कि जिला परिषद की 124वीं बैठक में एफएफसी स्कीम के तहत प्राप्त राशि के वितरण पर विचार विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा 123वीं बैठक में प्रस्तावित विकास कार्यों का अनुमोदन, ग्राम पंचायत बाखली कलां खंड पिहोवा की भूमि के यूटिलाइजेशन प्लान, पंचायत भवन, कुरुक्षेत्र के भवन जिला परिषद को सौंपने बारे चर्चा की जाएगी। इसके अलावा कई अन्य विषयों को भी बैठक में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले की बैठकों में देखने में आया है कि जिले के विभिन्न विभागों के कार्यालय अधिकारी उपस्थित नहीं होते हैं और अपने स्थान पर कार्यालय के बहुत ही कनिष्ठ कर्मचारियों को भेज देते हैं जोकि लापरवाही का विषय है, इसलिए सभी से अनुरोध किया जा रहा है कि सभी संबंधित अधिकारी स्वयं बैठक में हाजिर होना सुनिश्चित करेंगे।
