जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम नितिन राज ने कहा कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के आदेशानुसार अप्रैल माह 2025 में विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके लिए डीएलएसए की तरफ से सिक्योर यूअर डिजिटल वर्ल्ड अभियान चलाया जाएगा। सीजेएम नितिन राज ने शिक्षा विभाग को जारी आदेशों में कहा है कि अप्रैल माह में समाज में निरंतर बढ़ रहे साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता लाना बहुत जरूरी है, इसलिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से स्कूलों में साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए सिक्योर यूअर डिजिटल वर्ल्ड शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में विषय विशेषज्ञों की तरफ से साइबर क्राइम से बचने के लिए विशेष जानकारी दी जाएगी।
