जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से 11 अप्रैल को नेशनल सेव मदरहुड डे के उपलक्ष्य में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में गर्भवती महिलाओं पर विशेष फोकस रखकर महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम नितिन राज ने कहा कि आंगनबाड़ी व आशा वर्कर के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में नेशनल सेव मदरहुड डे पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे।
