
कुरुक्षेत्र। अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट ने कहा कि पिपली चौक के 2 किलोमीटर की परिधि में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु का आंकडा बढ़ रहा है। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को संज्ञान लेने के निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों के बाद अब एनएच-44 पर सर्विस रोड पर आने और सर्विस रोड से एनएच-44 पर जाने के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए जाएंगे। इस कार्य को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इससे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा।
एडीसी सोनू भट्ट बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा कमेटी की मासिक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले आरटीए निरीक्षक जोगिन्द्र सिंह ढुल ने जिला सड़क सुरक्षा कमेटी के एजेंंडे के तमाम बिन्दुओं को हाउस के समक्ष रखा। एडीसी सोनू भट्ट ने कहा कि फरवरी माह में सड़क दुर्घटनाओं के 38 मामले दर्ज किए गए और इन दुर्घटनाओं में 22 लोगों की मृत्यु हुई है, इसलिए पिपली चौक सड़क दुर्घटनाओं के मामले में अति संवेदनशील जगहों में गिना जाता है। इस पिपली चौक के आस-पास सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। इस चौक के आसपास नप के अधिकारी नियमित रूप से अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रखेेंगे।
एडीसी ने कहा कि पुलिस और एनएच-44 के अधिकारी पिपली चौक के आस-पास सर्विस लेन को चौड़ा करने के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए व अन्य प्रबंध करने के लिए एसडीएम थानेसर के नेतृत्व में मौके का निरीक्षण भी करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी सड़क सुरक्षा कमेटी के एजेंडों पर जल्द से जल्द कार्य करेंगे। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं होगी। सभी अधिकारी आपस में पत्र लिखने की बजाय व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्य करना सुनिश्चित करे ताकि एक एजेंडा बार-बार हाउस के समक्ष न रखा जाए।
आरटीए इंस्पेक्टर जोगिन्द्र सिंह ने जिला रोड सेफ्टी की पिछली बैठक के एजेंडों पर विभिन्न विभागों द्वारा की गई कार्रवाई को पीपीटी के माध्यम से सबके समक्ष रखा और 11 नए एजेंडों को भी बैठक में रखा। एडीसी ने इन सभी बिन्दुओं पर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए है। इस मौके पर एसडीएम लाडवा पंकज सेतिया,एसडीएम अमन कुमार, एसडीएम शाहाबाद डा. चिनार चहल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
68 लाख रुपए की लागत से शहर में लगेंगी ट्रैफिक लाइट और ब्लींकर
एडीसी सोनू भट्ट ने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए नगर परिषद की तरफ से पिपली चौक, नए बस स्टैंड और अन्य स्थानों पर ट्रैफिक लाइट लगाई जाएंगी। इन ट्रैफिक लाइट की जगहों को फाइनल करने के लिए एसडीएम थानेसर की अध्यक्षता में कमेटी मौके का जायजा लेगी। इसके अलावा शहर में करीब 40 ब्लींकर भी लगाए जाएंगे।
टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर का निर्माण कार्य जल्द से जल्द किया जाए पूरा
एडीसी सोनू भट्ट ने कहा कि शहर में मिर्जापुर कैथल रोड, गुरुकुल, थर्ड गेट, पुलिस लाईन, पुराने रेलवे स्टेशन के पास सहित अन्य जगहों पर टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इनमें से एक जगह पर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और दो जगहों पर कार्य प्रगति पर है, इसलिए संबंधित विभाग के अधिकारी समय रहते इसे पूरा करें।
ऑन द स्पॉट पीडब्ल्यूडी विभाग ने दी वन विभाग को एनओसी
एडीसी सोनू भट्ट ने लाडवा-इन्द्री रोड पर सड़क के बीचों-बीच पेड़ को काटने के लिए हाउस में ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को वन विभाग के पक्ष में एनओसी जारी करने के आदेश दिए और हाउस के समक्ष ही पीडब्ल्यूडी ने एनओसी जारी कर दी है। अब सड़क के बीचों-बीच खड़े पेड़ को काटकर सड़क को दुरुस्त कर दिया जाएगा। इससे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
स्कूल बसों की निरंतर चेकिंग करने के दिए आदेश
एडीसी सोनू भट्ट ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों की सुरक्षा को जहन में रखते हुए स्कूल की बसों की निरंतर चेकिंग की जाए। यह चेकिंग उस समय की जाए जब यह बसें स्कूूल में खड़ी हों। अगर स्कूली बसों में आदेशों की पालना नहीं हो रही तो कार्रवाई करना भी सुनिश्चित की जाए।
हैवी ट्रैफिक को रोकने के लिए कमेटी करेगी निरीक्षण
एडीसी सोनू भट्ट ने हाउस के समक्ष रखे गए 11 से ज्यादा नए एजेंडों के अलावा ऑन द स्पॉट उमरी चौक से पावर ग्रिड कालोनी और पावर ग्रिड से आयुर्वेदिक कॉलेज चौक और इस चौक से केडीबी रोड पर स्थित लायंस क्लब चौक तक हैवी ट्रैफिक को रोकने का विषय रखा गया। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए एडीसी सोनू भट्ट ने कहा कि नगर परिषद के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मुयाना करेंगे और हैवी ट्रैफिक को रोकना सुनिश्चित करेंगे।