डाइट पलवल का दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव संपन्न, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने खेल प्रतियोगिता में विजेताओं को मेडल व प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा।


कुरुक्षेत्र। हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बना चुका है, इसलिए पूरा प्रदेश हरियाणा को खेल हब के रूप में देख रहा है। यह तभी संभव हो पाया है जब प्रदेश सरकार की तरफ से खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा बुधवार को डाइट पलवल में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बोल रहे थे।
इससे पहले पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, एसआईएएसटीई के निदेशक डा. ऋषि गोयल, प्रशासनिक इंचार्ज डा. प्रवीण, डा. बाबू राम, खेल संयोजक डा. रीटा, पार्षद मनिंद्र छिंदा ने विधिवत रूप से खेल प्रतियोगिता का समापन किया। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने थ्री लेग रेस, स्लो साइक्लिंग, टग आफ वार, पुरुषों की कबड्डी और 100 मीटर दौड़ सहित अन्य खेलों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को मेडल और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। खेल संयोजक डा. रीटा ने दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ-साथ डाइट पलवल की खेलकूद प्रतियोगिता की उपलब्धियों को भी सबके समक्ष रखा। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। डाइट की तरफ से विजय विद्यार्थी ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डा. अजमेर, राजीव गर्ग और शिक्षण संस्थान के अधिकारी, स्टाफ के सदस्य व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें