मंडी में किसानों की समस्याओं का मौके पर समाधान करने के लिए हेल्प डेस्क खोलकर पटवारी: सोनू भट्ट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


कुरूक्षेत्र। अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट  ने कहा कि गेहूं खरीद के सीजन में किसानों को आने वाले समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने के लिए सभी मंडियों में हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएं। डेस्क पर पटवारी, कृषि विभाग, मार्केट कमेटी के अधिकारी को नियुक्त किया जाए। ऐसा होने से किसानों को समस्या आई तो मौके पर ही समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडियों में सबसे ज्यादा समस्या गेहूं का उठान समय पर ना होने से आती है। इस बार इसका पहले ही समाधान तय करके रखें और 48 घंटे में उठान करवाना सुनिश्चित करें। किसानों की पेमेंट भी निर्धारित समय 72 घंटे के भीतर उनके खातों में चली जानी चाहिए।
अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट आज बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में रबी सीजन 2025 में गेहूं खरीद कार्य के प्रबंधों को लेकर आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों से समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं जैसी बैठने की व्यवस्था, पीने के लिए पानी, शौचालय की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। किसानों को अपनी गेहूं मंडी तक लाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मंडियों में तकनीकी रूप से उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। किसानों को दिए जाने वाले गेट पास के लिए कंप्यूटर, इंटरनेटर, ऑपरेटर नियुक्त किए जाएं। किसानों को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल की दिक्कतों का भी मौके पर ही समाधान होना चाहिए। बरसाती पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज की सफाई हो।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सभी मार्केट कमेटी सचिवों को अपनी मंडियों के आढ़तियों से उनकी तैयारियों की जानकारी लेकर उन्हें पूरा करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही नमी जांचने के यंत्रों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता की जाए। नमी जांच यंत्र को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सभी कार्यों को समयबद्घ तरीके से करने के लिए लेबर कर्मियों की संख्या पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए। सभी व्यवस्थाओं का संबंधित एसडीएम और मार्केट कमेटी सचिव व्यक्तिगत जिम्मेदारी पर करें।
उन्होंने बताया कि सभी मंडियों में सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में होने चाहिए। उनकी वर्किंग को समय-समय पर चैक करते रहें। मंडियों से 48 घंटे में गेहूं का उठान सुनिश्चित किया जाए। इस बार इन कैमरों के आधार पर उठान में कमी चांची जाएगी और इसके लिए तैयार की गई नई नीति के तहत प्रति ट्रक 500 रुपये का जुर्माना ऑनलाइन लगाया जाएगा। जो ठेकेदार उठान में कोताही बरते, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसके बाद भी सुधार न हो तो उसे ब्लैक लिस्टिड किया जाए। साथ ही जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस विभाग के कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए संबंधित थाना में डिमांड भेजी जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला में गेहूं खरीद का कार्य फूड सप्लाई विभाग, हैफेड और हरियाणा वेयर हाउस को सौंपा गया है। जो निर्धारित शेडयूल के अनुसार अपनी मंडियों से खरीद करेंगे। सभी एजेंसियां अपने लक्ष्य के हिसाब से संबंधित मंडियों में बारदाना उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें ताकि खरीद का कार्य समयबद्ध और व्यवस्था के साथ चले। जिला में इस बार 5.7 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य तय किया गया है। सभी एसडीएम को 30 एकड़ से ज्यादा भूमि की स्पेशप गिरदावरी को समय पर किया जाए। बैठक के दौरान ने पुलिस ने सभी मार्केट कमेटी सचिव से लेबर का रिकॉर्ड बनाने की अपील की। इसमें उनका संपर्क नंबर, आईडी व अन्य जानकारी एकत्रित की जाए। इस मौके पर एसडीएम थानेसर अमन कुमार, एसडीएम लाडवा पंकज सेतिया, एसडीएम शाहाबाद डा. चिनार चहल, डीएफएससी सुरेन्द्र सैनी, उप कृषि निदेशक डा. कर्मचंद, मार्केट कमेटी सचिव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

2 Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें