टीबी की रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी : डा. सुनील कुमार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


कुरुक्षेत्र। जिला रेडक्रास सोसायटी कुरुक्षेत्र शाखा द्वारा विश्व टीबी दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया। रेडक्रास जिला टीबी को-आर्डिनेटर अंजलि की अगुवाई में रविदास नगर, कीर्ति नगर और अमर कालोनी में महिलाओं और स्थानीय निवासियों को टीबी बचाव के प्रति जागरूक किया गया। जिला रेडक्रास सचिव डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि उपायुक्त नेहा सिंह के निर्देशानुसार रेडक्रास की ओर से टीबी उन्मूलन को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्वस्थ और सुरक्षित समाज के लक्ष्य को लेकर रेडक्रास द्वारा टीबी बचाव के प्रति लोगों को अवगत कराया जा रहा है। सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है और ग्राम पंचायतें भी टीबी उन्मूलन में भागीदार हैं, क्योंकि टीबी रोकथाम के लिए सामूहिम प्रयास जरूरी हैं। जिले में 422 गांवों में से 136 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया जा चुका है।
जिला रेडक्रॉस सचिव डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि समाज में टीबी को लेकर जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है। सही समय पर इलाज मिलने से यह रोग पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। उन्होंने आमजन को आह्वान किया कि वे टीबी से जुड़े किसी भी लक्षण को नजर अंदाज न करें और तुरंत जांच करवाएं। रेडक्रास टीबी को-आर्डिनेटर अंजलि ने बताया कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी हरियाणा शाखा के राज्य महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने निर्देशानुसार रेडक्रास सोसायटी की ओर से ड्राप आउट क्षय रोगियों का इलाज किया जा रहा है। सरकार की ओर से चलाई जा रही गतिविधियों भी रेडक्रास की ओर से पूरा सहयोग किया जा रहा है। रेडक्रास और स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिलकर निशुल्क टीबी स्क्रीनिंग कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। कैंपों के आयोजन में जिला टीबी अधिकारी डॉ. संदीप अग्रवाल का विशेष सहयोग रहता है। उन्होंने कहा कि रेडक्रास की ओर से ड्राप आउट क्षय रोगियों का इलाज शुरू करने के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों को पौष्टिक आहार किट भी वितरित की जा रही हैं। उन्होंने समाजसेवी सस्थाओं से निक्षय मित्र बनकर टीबी के गरीब मरीजों को गोद लेने की अपील की। इसके साथ ही रेडक्रास वालंटियर की ओर से गांवों में भी आमजन को जागरूक किया जा रहा है और बचाव सामग्री भी वितरित की जा रही हैं।

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें