पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद कुरुक्षेत्र में कानून व व्यवस्था बनाएं रखने के लिए 11 अधिकारियों को नियुक्त किया ड्यूटी मजिस्ट्रेट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राज की नीति न्‍यूज, कुरुक्षेत्र : जिलाधीश एवं उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि पहलगाम जम्मू कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर जनता में रोष बना हुआ है। इस विषय को लेकर कुरुक्षेत्र जिले में जगह-जगह रोष प्रदर्शन व कैंडल मार्च निकाले जा रहे है। इस दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए एसडीएम अमन कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसके अलावा 11 अन्य अधिकारियों को क्षेत्र अनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है।
जिलाधीश नेहा सिंह ने जारी आदेशों में कहा है कि रोष प्रदर्शन और कैंडल मार्च के दौरान कुछ शरारती व असामाजिक तत्वों द्वारा भीड में शामिल होकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देकर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति को प्रभावित करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है, इसलिए पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र के अनुरोध पर बीएनएसएस 2023 की धारा 16(1) व 17 (2) में निहित शक्तियों के अनुसार एसडीएम थानेसर अमन कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि बीडीपीओ विकास कुमार को भी ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इनके साथ शहर थाना प्रबंधक थानेसर, बीडीपीओ पिहोवा अंकित पुनिया व उनके साथ थाना शहर पिहोवा प्रबंधक, एसडीओ पंचायती राज पिहोवा रणधीर सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है, उनके साथ थाना सदर पिहोवा प्रबंधक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेगा। जिलाधीश ने जारी आदेशों में एचएसएएमबी पिपली के सतीश कुमार, पंचायती राज थानेसर के एसडीओ योगेश शर्मा व थानेसर के बीडीपीओ अमित कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन अधिकारियों के साथ सम्बन्धित क्षेत्र के थाना प्रबंधक सहयोग करेंगे।
जिलाधीश ने कहा कि पब्लिक हेल्थ शाहबाद के एसडीओ सुरेन्द्र मोहन व प्रबंधक थाना शहर, पीडब्लयूडी लाडवा के एसडीओ धर्मवीर व थाना बाबैन एसएचओ, वाटर सर्विस झांसा से दलबीर सिंह, साथ में झांसा एसएचओ, इस्माइलाबाद क्षेत्र से नायब तहसीलदार सागर मल व साथ में इस्माइलाबाद एसएचओ, लाडवा में बलकार सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इस अधिकारी का लाडवा थाना के एसएचओ सहयोग करेंगे।

उपायुक्‍त नेहा सिंह।

4 Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें