समाधान शिविर में आई 58 शिकायतों में से 43 का मौके पर हुआ निपटारा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राज की नीति न्यूज कुरुक्षेत्र : उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रत्येक कार्य दिवस में आयोजित होने वाले समाधान शिविर की समीक्षा स्वयं कर रहे हैं। ऐसे में किसी भी अधिकारी-कर्मचारी द्वारा समाधान शिविर में आने वाले शिकायतों में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ त्वरिक कार्रवाई करते हुए समाधान शिविर की शिकायतों को निपटाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त नेहा सिंह सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में जिला वासियों की समस्याएं सुन रही थी। इससे पहले उपायुक्त नेहा सिंह, नगराधीश डा.रमन गुप्ता ने क्रिड व अन्य विभागों से सम्बन्धित 58 शिकायातों को सुना। उन्होंने अधिकारियों को समाधान शिविर के लिए निर्धारित समय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि सोमवार को समाधान शिविर में 58 शिकायतें आई, इनमें से 43 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है। इस समाधान शिविर में आई शिकायतों में से क्रिड विभाग से संबंधित 52 शिकायतें और अन्य विभागों की 6 शिकायतें शामिल रही। इनमें स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी आईडी कार्ड के रजिस्ट्री में तबदील करवाने, जमीन की निशानदेही करवाने, पीएम आवास योजना के तहत मकान निर्माण करवाने, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रिकार्ड दुरुस्त करवाने, वाहन का गलत चालान बनना आदि से संबंधित रहीं।

उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सप्ताह में दो दिन सोमवार व वीरवार को पूरे प्रदेश में प्रात:10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। लघु सचिवालय के सभागार के अलावा पिहोवा, शाहबाद व लाडवा उपमंडल में प्रत्येक कार्य दिवस को समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं। इसको लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करें। उन्होंने बताया कि इसमें कोताही की कोई गुंजाइश नहीं है। हम सभी जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य कर रहे है। समस्याओं का जल्दी और तय समय सीमा में निदान हो, ये हमारी जिम्मेवारी ही नहीं कर्तव्य भी है। उपायुक्त ने जिले वासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि अगर लोग हर विभाग से सम्बन्धित समस्या को समाधान शिविर में लेकर आएंगे और इस शिविर में बैठे अधिकारी लोगों की समस्या का समाधान करेंगे तभी सरकार का मकसद पूरा हो पाएगा। सरकार ने लोगों की हर प्रकार की समस्या का समाधान करने के लिए एक ही छत के नीचे समाधान शिविर लगाने का निर्णय लिया।

इस मौके पर नगराधीश डा.रमन गुप्ता के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

18 Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें