राज की नीति न्यूज, कुरुक्षेत्र : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम नीतिका भारद्वाज ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 10 मई 2025 को होने वाली लोक अदालत के बारे में जागरूक करने के लिए लघु सचिवालय कोर्ट परिसर में उपभोक्ता फोरम में हेल्प डेस्क लगाया गया है। इसके तहत डीएलएसए के पीएलवीज द्वारा लोगों को पंपलेट्स देकर 10 मई को होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा इस हेल्प डेस्क का उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाना है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस विषय में जागरूक किया जा सके।
