राज्य स्तरीय योग महाकुंभ में घर-घर जाकर दे रहे न्यौता: डा. जयदीप आर्य

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राज की नीति न्यूज, कुरुक्षेत्र : हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डा. जयदीप आर्य ने कहा कि 21 जून को कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर और मेला ग्राउंड में आयोजित होने वाले योग महाकुंभ में आने का घर-घर जाकर न्योता दिया जा रहा है। इस दौरान योग करने से होने वाले लाभों के बारे में भी जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिना दवा के स्वस्थ रहने के लिए जीवन में योग को हिस्सा बनाना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि होंगे और योग गुरु स्वामी रामदेव इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन संबोधन भी देंगे। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में एक लाख लोग साथ साथ योग करेंगे। इसके लिए जिला के सभी गांवों में योग शिविर लगाकर ग्रामीण नागरिकों को योग प्रोटोकॉल सिखाया जा रहा है। 400 योग ट्रेनरों द्वारा प्रत्येक गांवों में 5 से 7 दिनों का योग शिविर आयोजित किया जा रहा है।
हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डा. जयदीप आर्य ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के अलावा थानेसर शहर, लाडवा, इस्माइलाबाद, पिहोवा, शाहाबाद के सभी वार्डों को कवर करते हुए करीब 130 जगहों पर योग शिविर लगाए गए हैं। इन स्थानों से हजारों की संख्या में लोग योग दिवस पर कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इसके अलावा अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को भी योग प्रोटोकॉल सिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योग कार्यक्रम का महत्वपूर्ण अंग स्कूली विद्यार्थी हैं। जिनके बैठने और योग सीखाने की भी उचित व्यवस्था की गई है।
दीदार नगर में महिलाओं ने थामा योग के लिए प्रचार का जिम्मा
महिलाओं की टीम ने दीदार नगर में घर-घर जाकर योग का प्रचार करने का जिम्मा संभाला है। वो महिलाओं को रोजाना योग करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। उन्हें आसन, प्राणायाम, योग, ध्यान और विश्राम को करने की जानकारी के साथ-साथ करने के तरीकों से अवगत करवाया जा रहा है। शहरवासी महिलाएं भी टीम के सहयोग के लिए बाहर निकल रही हैं और दूसरों को प्रेरित करने में सहयोग कर रही हैं।
2200 कार्यकर्ताओं की टीम कर रही है काम
पतंजलि महिला योग पीठ की प्रदेश प्रभारी अमर राविश ने कहा कि पतंजलि योगपीठ के 2200 कार्यकर्ताओं की टीम पूरे प्रदेश में काम कर रही है। जो 21 जून को 10 लाख लोगों को योग करवाने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है। इस दिन योग करवाने के साथ-साथ 10 लाख औषधीय पौधों को भी रोपित करेगी। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र के घर-घर में चावल देकर योग कार्यक्रम में पहुंचने का निमंत्रण दे रहे हैं। इस कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण होने वाली है।

घर-घर जाकर योग दिवस का निमन्त्रण देतीं पतंजलि योगपीठ की कार्यकर्ता|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें