राज की नीति न्यूज, कुरुक्षेत्र :
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रविवार देर शाम कुरुक्षेत्र में संविधान बचाओ अभियान के तहत जनसभा को संबोधित किया। उदयभान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और भागीदारी पर फोकस करके प्रदेश के हर जिले में जाने का कार्यक्रम है। इस अवसर पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जल बंटवारे के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा सरकार को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। हरियाणा के जल हितों की रक्षा के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार कोई भी कदम उठाए हम उनके साथ हैं, लेकिन आज जो जल संकट प्रदेश पर छाया है उसके लिए भाजपा सरकार का नकारापन जिम्मेदार है, क्योंकि पिछले कई वर्षों से बीबीएमबी में हरियाणा का कोई अधिकारी नहीं है तो प्रदेश के हितों की रक्षा कौन करेगा, जबकि पहले एसई, सिंचाई सदस्य और सचिव हरियाणा से होते थे।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की डबल इंजन सरकार पर पंजाब का सिंगल इंजन भारी पड़ गया। हरियाणा की बीजेपी सरकार हरियाणा के हितों की रक्षा नहीं कर पा रही है। इसके पहले भी रेल कोच फैक्ट्री, इंटरनेशनल एयरपोर्ट हरियाणा से गए तो ये सरकार मूकदर्शक बनी रही। उन्होंने जोर देकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही पानी और एसवाईएल मामले में अपना फैसला दे चुका है, लेकिन डबल इंजन सरकार उसको लागू नहीं करा पाई। मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि पानी रोकने की घटना को हलके में न लें तुरंत प्रधानमंत्री जी से मिलने का समय लें। इस मामले में हम सरकार के साथ हैं। सांसद दीपेंद्र ने आरोप लगाया कि आज देश का संविधान खतरे में है और उसकी मूलभावना के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। संविधान की रक्षा के लिए जो संस्थाएं बनाई गई थीं, उनको कमजोर किया जा रहा है।
ये मौजूद रहे कार्यक्रम में
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, सांसद वरुण मुलाना, एआईसीसी सचिव व सह-प्रभारी प्रफुल्ल गुडधे, थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा, पिहोवा विधायक मनदीप चटठा, शाहाबाद विधायक रामकरण काला, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, पूर्व विधायक मेवा सिंह, पूर्व विधायक लहरी सिंह, पूर्व विधायक सुल्तान सिंह जडोला, सुनीता नेहरा, कंवरपाल, हिमांशु अरोड़ा, सुनीता बट्टान, हरमन विर्क, जयपाल पांचाल, मुल्कराज अरोड़ा, माया राम, मोहनलाल भामरा, दिनेश कश्यप, सुक्रमपाल आदि नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


4 Responses
Good
Awesome
Good partner program
Cool partnership