राज की नीति न्यूज, कुरुक्षेत्र : जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के आदेशानुसार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्यक्रम के अंतर्गत सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 70 वर्ष व इससे अधिक आयु वाले लाभार्थियों के लिए 18 जुलाई 2025 तक वय वंदना कार्ड नि:शुल्क बनाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्यक्रम के अंतर्गत वय वंदना कार्ड योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सीएचसी व पीएचसी केन्द्रों पर शेड्यूल बनाकर शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 18 जुलाई तक लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक और सायं 4 बजे से 6 बजे तक वय वंदना कार्ड नि:शुल्क बनाएं जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सीडीएच शाहबाद, सीएचसी लाडवा, सीएचसी मथाना, सीएचसी झांसा, सीएचसी पिहोवा, सीएचसी बारना, सीएचसी बाबैन, सेक्टर 4 पॉलीक्लीनिक, यूपीएचसी केएनजी, पीएचसी पिपली में सुबह 9 बजे से सायं 3 बजे तक वय वंदना कार्ड नि:शुल्क बनाने के लिए शिविर लगाए जाएंगे।
