कुरुक्षेत्र। नगराधीश डा. रमन गुप्ता ने कहा कि प्रशासन की तरफ से रोजाना लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के लिए लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक किया जा रहा है। इन समाधान शिविरों में लोगों को अपनी समस्याएं रखनी चाहिए। अहम पहलु यह है कि उपायुक्त नेहा सिंह के मार्गदर्शन में प्रशासकीय अधिकारियों का बकायदा शैडयूल बनाया गया है जोकि प्रत्येक कार्य दिवस में आमजन की समस्याओं का समाधान कर रहे है।
नगराधीश डा. रमन गुप्ता बुधवार को लघु सचिवालय के एनआईसी कार्यालय के सभागार में प्रशासन की तरफ से लगाए गए समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इससे पहले डा. रमन गुप्ता, सदस्य रामपाल पाली ने क्रिड और अन्य विभागों से सम्बन्धित 58 समस्याओं को सुना और इनमें से 49 समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। शेष समस्याओं का जल्द समाधान करने के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में समय पर पहुंचना सुनिश्चित करे और लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करे। इस विषय को गंभीरता के साथ लेना है और लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद समाधान भी करना है।
उन्होंने कहा कि अगर लोग हर विभाग से सम्बन्धित समस्या को समाधान शिविर में लेकर आएंगे और इस शिविर में बैठे अधिकारी लोगों की समस्या का समाधान करेंगे तभी सरकार का मकसद पूरा हो पाएगा। सरकार ने लोगों की हर प्रकार की समस्या का समाधान करने के लिए एक ही छत के नीचे समाधान शिविर लगाने का निर्णय लिया। इस शिविर के लिए उपायुक्त नेहा सिंह ने बकायदा रोस्टर तैयार किया है और अब अधिकारी इस रोस्टर के अनुसार लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे है। इस मौके पर सदस्य एवं समाजसेवी रामपाल पाली सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

4 Responses
Very good
Awesome
Very good
Awesome