केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान गोली चलाने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस ने केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान गोली चलाने के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्गदर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान गोली चलाने के आरोपी जयदीप उर्फ देव वासी कासंडी जिला सोनीपत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
यह जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि दिनांक 22 मार्च को पुलिस को दी अपनी शिकायत में आशीष वासी लखनऊ यूपी ने बताया कि वह आश्रम में रहकर पढ़ाई करता है। वह अपने मित्र आकाश व शोरण के साथ कुरुक्षेत्र में स्वामी हरिओम महाराज के 1008 कुंडीय जनकल्याण यज्ञ में आया था। 18 मार्च से 27 मार्च तक केशव पार्क में चलने वाले यज्ञ की व्यवस्था स्वामी हरिओम महाराज द्वारा की जा रही है । दिनांक 22 मार्च को वह अपने पंडित साथियों के साथ सुबह 4 बजे से 8 बजे तक यज्ञ करने के बाद सैनी धर्मशाला में नाश्ता करने गया था।  खराब नाश्ते की शिकायत को लेकर जब वो सभी स्वामी हरिओम के पास गए और नाश्ते की शिकायत करने लगे तो वहां मौजूद स्वामी के सुरक्षा कर्मियों ने जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर गोली चला दी। एक गोली उसकी जांघ में लगी, उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस ने उसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में जान से मारने की नीयत से गोली चलाने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई। 24 मार्च को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल की टीम ने मामले के आरोपी देवेन्द्र वासी हमायुपुर जिला रोहतक को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को अदालत में पेश करके तीन दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से वारदात में प्रयोग 45 बोर की पिस्टल बरामद की गई थी।
दिनांक 26 मार्च को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग-निर्देशन में उप निरीक्षक जयपाल, सहायक उप निरीक्षक गुरबख्श, कर्मबीर सिंह, हवलदार कुलदीप, प्रवीन व सिपाही अमित कुमार की टीम ने केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान गोली चलाने के दूसरे आरोपी जयदीप उर्फ देव वासी कासंडी जिला सोनीपत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से एक पिस्टल 30 बोर बरामद की गई। पुलिस रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपी देवेंद्र और दूसरे गिरफ्तार किए आरोपी जयदीप उर्फ देव को अदालत में पेश किया, जहां से अदालत के आदेश पर दाेनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

6 Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें