कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस ने सोमनाथ हत्या मामले में शामिल आठवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने सोमनाथ हत्या मामले के आरोपी विशाल उर्फ सन्नी वासी कीर्ति नगर कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 20 अप्रैल को पुलिस को दी अपनी शिकायत में अमित वासी कीर्ति नगर थानेसर ने बताया था कि 20 अप्रैल को रात करीब साढ़े 10 बजे वह उसके ताऊ के घर जा रहा था। जब वह राजेन्द्र की चक्की के पास पहुंचा तो सन्नी, छोटा, अजय, विक्रांत नवनीत और 3-4 अन्य लड़के तथा एक महिला ने उसके ऊपर लोहे की रॉड, तलवार, चाकू व गंडासी से हमला कर दिया। उसके पिता उसे बचाने आए तो उसके ऊपर भी रॉड, तलवार, चाकू व गंडासी से हमला कर किया। हमले में उसके पिता और उसे काफी चोंटे आई। उनके शोर मचाने पर आसपास के लोगो ने उनको छुड़ाया। उसके बाद उनको इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां पर डाक्टर ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया। उसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को दी गई।
23 अप्रैल को अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने हत्या मामले की आरोपी महिला वासी कीर्तिनगर थानेसर को गिरफ्तार कर लिया था। 28 अप्रैल को अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने हत्या मामले के आरोपी अजय उर्फ काला व अमित मालिक उर्फ़ छोटा वासीयान मोहन नगर कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया था। दिनांक 30 अप्रैल को अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने हत्या मामले के आरोपी विक्रांत उर्फ विक्की, नवनीत उर्फ प्रिंस व अजय उर्फ छोटा उर्फ केसरा वासीयान कीर्ति नगर कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई गंडासी, रॉड व डंडे बरामद किए गए थे। 7 मई को मामले में शामिल एक नाबालिग आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया था। दिनांक 26 मार्च को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के नेतृत्व में उप निरीक्षक जयपाल, हवलदार गुरबक्श, महेश व प्रवीन कुमार की टीम ने हत्या मामले के आरोपी विशाल उर्फ सन्नी वासी कीर्ति नगर कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया।
हत्या के एक और मामले में वांछित आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम
अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि आरोपी विशाल उर्फ सन्नी वासी कीर्ति नगर कुरुक्षेत्र इस मामले के अलावा पेहवा के अमित बंसल फिरौती व हत्या मामले में भी वांछित था। आरोपी पर पुलिस द्वारा 5 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। आरोपी को अदालत मे पेश करके अदालत के आदेश से 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

One Response
Awesome