व्यापारी से फिरौती मांगने व हत्या मामले का आठवां आरोपी गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस ने व्यापारी से फिरौती मांगने घर में घुसकर परिजनों पर जानलेवा हमला करके व्यापारी के भाई की हत्या के मामले में 8वें आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआईए-1 की टीम ने 8वें आरोपी अभिषेक उर्फ कट्टपा वासी बीटा जिला अंबाला को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है।
यह जानकरी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 27 अप्रैल 2024 को पुलिस को दिए अपने बयान में सुमित बंसल वासी पिहोवा ने बताया कि उसका कोल्ड ड्रिंक्स और डिस्पोजल का काम है। करीब 10 दिन पहले उसके मोबाइल पर फोन आया कि वह हंस बहल बोल रहा है और दिलबाग हेलवा पैसे मांग रहा है और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। दिलबाग हेलवा ने जितेंद्र उर्फ चीता के मोबाइल पर कर सुमित के परिवार को जान से मारने को धमकी दी। रात को उसके भाई ने फोन पर बताया कि दिलबाग व उसके 8-10 दोस्त दीवार फांदकर उनके घर के अंदर आए और उसके पिता वीरभान, भाई अमित व छोटे भाई शुभम बंसल को जान से मारने की नीयत से चाकूओं से हमला करके घायल कर दिया। उसके पिता और भाइयों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र में दाखिल करवाया गया। बाद में अमित को प्राइवेट अस्पताल पंचकूला में दाखिल करवाया गया। थाना शहर पिहोवा में मामला दर्ज करके जांच सीआईए-वन को सौंपी गई। दो मई को अमित की इलाज के दौरान मौत होने पर एफआईआर में आईपीसी की धारा 302 भी जोड़ी गई।
सीआईए-1 की टीम ने मामले के आरोपी राजदीप उर्फ राजू वासी जाजनपुर जिला कैथल, दीपक उर्फ सहवाग वासी ढांड जिला कैथल व अमन वासी शाहाबाद जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया था। सात मई 2024 को पुलिस टीम ने आरोपी रोहित उर्फ तोता व रमन उर्फ मोंटी वासी कलसाना जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया था। 15 मई को सीआईए-1 की टीम ने मुख्य आरोपी दिलबाग उर्फ बागा वासी हेलवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार किया था। 19 मई को सीआईए-1 की टीम ने मामले के आरोपी अमित उर्फ शूटर वासी तंगौर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी से वारदात में प्रयोग डंडा भी बरामद किया गया था।
दिनांक 28 मार्च 2025 को थाना शहर पिहोवा प्रभारी उप निरीक्षक जान पाल, पीएसआई लोकित, उप निरीक्षक महेंद्र व एएसआई राजेंद्र कुमार की टीम ने मामले के 8वें आरोपी अभिषेक उर्फ कट्टपा वासी बीटा जिला अंबाला को अदालत अंबाला से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपने के आदेश दिए गए।

10 Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें