फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बन 25 हजार रुपये ठगने का आरोपी गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राज की नीति न्यूज, कुरुक्षेत्र :
जिला पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना शाहाबाद की टीम ने इस मामले में सोनू वासी बडनपुर जिला जींद को गिरफ्तार किया है। मामले के अनुसार प्रवीन कुमार वासी जडौली जिला करनाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने 2016 में कोटेक महिंद्रा प्राइम कंपनी से फाइनेंस पर कार खरीदी थी।

उसने बताया कि 26 जनवरी 2025 को वह कार से अंबाला से वापस अपने घर आ रहा था । जब वह शाहबाद के पास पहुंचा तो जीटी रोड पर एक कार ने उसका रास्ता रोक लिया जिसमें 4-5 लड़के बैठे थे। उन्होंने बताया कि उसने कार की किस्तें नही भरी हैं, जिसकी वजह से उसकी कार को फाइनेंस कंपनी ने जब्त करने के लिए कहा है। वह लड़के उसकी कार को शरीफगढ़ के पास मछरौली रोड पर बने बैंक पार्किंग यार्ड ले गए और वहां पर उसका मोबाइल फोन व कार की चाबी छीन ली। उसके बाद वह घर आ गया और 28 जनवरी को उसने 25 हजार रुपये भरकर अपने गाड़ी छुडवाई। बाद में उसको पता चला कि आरोपियों के पास किसी फाइनेंस बैंक का कोई लाइसेंस नहीं था और ना ही उन्होंने उसके द्वारा दिए गए पैसे फाइनेंस कंपनी में जमा करवाए। उसकी शिकायत के आधार पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक राजेश कुमार को सौंपी गई। 31 जनवरी 25 को मामले में उप निरीक्षक राजेश कुमार की टीम ने महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था।

तीन मई 2025 को थाना शाहाबाद प्रभारी सतीश कुमार के मार्ग-निर्देशन में उप निरीक्षक राजेश कुमार व पीएसआई अभिलाश की टीम फाइनेंस कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी करने आरोप में सोनू वासी बडनपुर जिला जींद को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से 5 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें